- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- In 10 Days, The Entire UP Will Be Drenched With Rain, Sonbhadra, Varanasi, Gorakhpur Will Rain First, UP Weather Today, Mausam Vibhag Lucknow, Agra Weather, Aligarh Weather, Kanpur Weather, Kanpur
कानपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूपी में जुलाई के पहले सप्ताह से हर जिले में मूसलाधार बारिश की शुरुआत होगी।
यूपी में मानसून की एंट्री से पहले ही ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने 28 जून तक बारिश न होने की संभावना जताई है। लेकिन यूपी में 29 जून के बाद मानसून के जोरदार दस्तक के आसार बताए हैं।
वहीं अगले 10 दिनों में पूरे यूपी में बारिश शुरू हो जाएगी। पूर्वी यूपी यानि सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में सबसे पहले मूसलाधार बारिश होगी। इसके बाद प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, बुंदेलखंड, आगरा, मेरठ समेत अन्य जिलों में तेज बारिश होगी।
बारिश के 20 दिन हो गए कम
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पहले मानसून में करीब 60 से 65 दिनों तक बारिश होती है। क्लाइमेट चेंज होने के चलते इस बार बारिश 40 से 45 दिनों तक सीमित रह सकती है। पहले कई दिनों तक बारिश होती थी। मौसम खराब रहता था। मौजूदा समय में बारिश के बाद मौसम खुल जाता है। हालांकि एक अच्छी बात है कि बारिश में कोई कमी नहीं आई है।
अभी झेलनी होगी उमस के साथ गर्मी

ये तस्वीर कानपुर की है। जहां धूप से बचने के लिए महिलाओं ने छाते का सहारा लिया।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी 4 दिनों तक लोगों को उमस के साथ गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। हालांकि मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़ में कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
इस प्रकार आगे बढ़ता है मानसून
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी कई दिनों से मानसून की रफ्तार बिहार में रुकी हुई है। मानसून तब आगे बढ़ता है जब बंगाली की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं साइक्लोन के साथ आगे बढ़ती हैं। आज भी मानसून आगे नहीं बढे़गा। 25 से मानसून यूपी की तरफ बढ़ना शुरू होगा। इसके बाद यूपी में 28 या 29 जून से मौसम में बदलाव होना शुरू होगा।
इन महीनों में बारिश की संभावना
जुलाई- 15 दिन
अगस्त- 14 दिन
सितम्बर- 12 दिन
अक्टूबर- 4 दिन
प्रमुख जिलों का तापमान
जिला- तापमान डिग्री सेल्सियस में
आगरा- 39.2
बरेली- 40
गोरखपुर- 37
झांसी- 40.2
कानपुर- 40
लखनऊ- 38.6
मेरठ- 36.6
प्रयागराज- 38.8
वाराणसी- 39.6