- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- Case Filed Against 640 People Of Samajwadi Party In Varanasi, There Was Ruckus On The Night Of March 8, SP Leaders And Workers Accused Of Changing EVMs
वाराणसी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
8 मार्च की रात विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों को शांत कराते पुलिस अफसर। – फाइल फोटो
वाराणसी में बीती 8 मार्च की रात ईवीएम बदलने का आरोप लगाकर 8 घंटे तक बवाल करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला जारी है। लालपुर पांडेयपुर थाने में 2 मुकदमे दर्ज किए जाने के बाद अब जैतपुरा थाने में 40 नामजद और 500 से 600 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को की गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ईवीएम बदलने का आरोप लगाकर 8 मार्च की रात सपाइयों ने सड़क पर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया था। – फाइल फोटो
सपाइयों पर यह हैं इंस्पेक्टर के आरोप
इंस्पेक्टर जैतपुरा के अनुसार बीती 8 मार्च की रात वह अपने हमराहियों के साथ अपने क्षेत्र में मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें पता लगा कि उनके थाना क्षेत्र के छ:मुहानी, कमलगढ़हा, धनेसरा, गोलगड्डा, उस्मानपुरा, काजीसादुल्लापुरा, दोषीपुरा और कच्चीबाग सहित दर्जन भर से ज्यादा मुहल्लों के लोग सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी को समझाबुझाकर घर जाने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित की ईवीएम बदल गई है और उन्हें जानबूझकर हराने का प्रयास किया जा रहा है।
समझाया गया कि यह अफवाह है तो सभी योगी-मोदी और पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पुलिस शांत कराने का प्रयास कराने लगी तो विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे लोग पथराव करने लगे। इसके चलते शांति और कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। आखिरी में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी से रास्ता खाली कराया। इस प्रदर्शन और नारेबाजी के कारण कई एंबुलेंस और राहगीरों के वाहन सड़क पर घंटों फंसे रहे।
सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि सपा नेता इस्माइल, गुलशन अली, रियाज, चुन्ना कुरैशी, चांद बाबू, बोदा हाजी, पार्षद बिलाल अंसारी, लंगड़ास बाबू कसाई, मुस्तकीम, आफताब आलम, समीम अहमद, सिराज अली, बैतूल हसन अंसारी, समशुल आरिफ, शादाब आलम, अशरफ अली, कयामुल हक, अब्दुल हकीब, इम्तियाज, मोहम्मद जावेद, सिराजुद्दीन, रेयाज अख्तर, महबूब बली, शमशेर, नियाज अहमद, जमाल अकबर, मोहम्मद शोएब, सुहैल अहमद, मोहम्मद स्वाहेल, खातीब आलम, शकील अहमद, मोहम्मद आसिफ, इमरान अहमद, मेजान अहमद, मोहम्मद हसीन, नसीम अहमद, मोहम्मद मुर्सलिम, मोहम्मद सलीम अंसारी, मकसूद उर्फ बच्चे बाबू, फिरोज अहमद और तकरीबन 600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर जैतपुरा ने बताया कि मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है। शांति और कानून व्यवस्था में बाधक बनने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे।